नईदिल्लीलीक्स.. भाजपा नेता संबित पात्रा की भगवान जगन्नाथ को लेकर जुबान फिसलने पर माफी मांगी। तीन दिन उपवास कर पश्चाताप।
ओडिशा में पीएम मोदी की रैली के बाद की टिप्पणी
लोकसभा चुनाव के बीच रैलियों का दौर जारी है। सोमवार को पीएम मोदी ओडिशा में थे, उन्होंने यहां पुरी में रोड शो किया और रैलियों को संबोधित किया। इस बीच पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा के एक बयान की बहुत चर्चा हो रही है, जिसपर उन्होंने माफी भी मांगी है।
ओडिशा के सीएम पटनायक ने भी जताई नाराजगी
ओडिशा के भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताने वाली टिप्पणी के बाद से ओडिशा में खूब हंगामा हुआ। सीएम नवीन पटनायक ने बीजेपी से भगवान जगन्नाथ को राजनीति में न घसीटने की अपील की।
भगवान जगन्नाथ को बताया था पीएम मोदी का भक्त
संबित पात्रा ने बाद में स्पष्ट किया कि उनकी जुबान फिसल गई, जिसकी वजह से यह हुआ. वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम ‘भक्त’ हैं।
महाप्रभु को लेकर मुझसे भूल हुई, क्षमा याचना कीः पात्रा
संबित पात्रा ने कहा है कि आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है, मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं। अपनी इस भूल सुधार और पश्चताप के लिए अगले तीन दिन उपवास पर रहूंगा।