आगरालीक्स…आगरा के सेंट क्लेयर्स में आठ दिन से चल रहे समर कैम्प में बच्चों ने डांसिंग, कुकिंग, कराटे, सिंगिंग और स्पोटर्स में दिखाया हुनर
आगरा कैंट स्थित सेंट क्लेयर्स स्कूल में पिछले आठ दिनों से चल रहा समर कैंप “द सनराइज फ्रोलिक” आज समाप्त हो गया। समर कैंप में बच्चों ने डांसिंग, कुकिंग, कराटे (आत्म रक्षा), सिंगिंग, आर्ट & क्राफ्ट, बिना आग के पाक कला (खाना बनाना), फुटबॉल, टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, जुम्बा एवं कैलीग्राफी की ट्रेनिंग ली। रोजाना कैंप की शुरुआत योग और ध्यान से प्रेरित होने के बाद ही अलग अलग क्लासेज में सभी विद्यार्थी भाग लेते रहे।
कैंप के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि रेवरेन फादर जोसफ डाबरे (विकार जनरल) के साथ विद्यालय के मैनेजर रेवरेन फादर ग्रेगोरी थराईल, प्रधानाध्यापक रेवरेन फादर सन्नी कुट्टूर, उप प्रधानाध्यापिका सिस्टर जिन्सी एवं सिस्टर एनी सभी अध्यापक, ट्रेनर्स आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन के समापन के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कैंप में बच्चों ने जो सीखा उसका बखूबी प्रदर्शन किया।
प्रधानाध्यापक रेवरेन फादर सन्नी कुट्टूर ने कहा कि आज के सामाजिक परिदृश्य में बच्चों को अपने सर्वांगीण विकास पर ध्यान देना चाहिए, तभी हम एक उज्जवल देश कि नींव रख कर अपने समाज और देश को उन्नति के पथ पर ले जा सकते हैं। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।