आगरालीक्स…सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का रुख थम नहीं रहा है। सोना 72 हजार तो चांदी फिर 90 हजार के पार पहुंची। जानें आज के रेट
सर्राफा बाजार में आज यह रहे भाव
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को बाजार खुलने पर दोनों मूल्यवान धातुओं में तेजी का रुख रहा। सर्राफा बाजार में 999 प्रतिशत का दस ग्राम सोना 72,162 रुपये पर चल रहाथा। इसमें 134 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि 999 प्रतिशत शुद्धता की एक किलो चांदी 90,590 रुपये पर पहुंच गई, इसमें 828 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।
वायदा बाजार में चांदी 92 हजार के पार
वायदा बाजार में सोने के दामों में मामूली कमी है, जबकि चांदी में तेजी आई है। सोना 71,676 रुपये प्रति दस ग्राम पर जबकि एक किलो चांदी 92 हजार के आसपास ऊपर-नीचे हो रही थी।