आगरालीक्स… आगरा के आईएसबीटी फ्लाईओवर का एक्सपेंशन ज्वाइंट टूट गया है, वाहन गुजरने पर तेज आवाज हो रही है। फ्लाईओवर को 10 दिन के लिए बंद किया जाएगा।
आगरा में आईएसबीटी, ट्रांसपोर्ट नगर के सामने फ्लाईओवर है। सिकंदरा से खंदारी की तरफ आने वाले रोड पर फ्लाईओवर से जोड़ने वाला एक्सपेंशन ज्वाइंट टूट गया है, करीब 12.50 मीटर के ज्वाइंट की दरारें लगातार बढ़ती जा रही हैं। वाहनों के गुजरने पर तेज आवाज हो रही है। ( ISBT, Agra Flyover expension Joint Damage)
10 दिन के लिए एक लेन की जाएगी बंद
फ्लाईओवर के रोड को स्टील की प्लेट से जोड़ा जाता है, ज्वाइंट में दरारे आने लगी हैं। इसकी मरम्मत ना होने पर दरार और बढ़ सकती है। मरम्मत के लिए फ्लाईओवर की सिकंदरा से खंदारी चौराहे वाली लेन को 10 दिन के लिए मरम्मत कार्य के लिए बंद किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआई की टीम डीसीपी ट्रैफिक से मुलाकात करेगी। मरम्मत के दौरान फ्लाईओवर की एक लेन बंद रहेगी और सर्विस रोड से वाहनों को निकाला जाएगा।