भोपाललीक्स…शादी की छठे दिन ही नवविवाहिता पत्नी सहित आठ परिजनों की कुल्हाड़ी से टुकड़े-टुकडे कर हत्या। सामूहिक हत्याकांड से लोग स्तब्ध।
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में दिलदहलाने वाली वारदात
दिलदहला देने वाली घटना मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के गांव बोदल कछार की है। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि युवक की बीते 21 मई को शादी हुई थी। आरोपित ने सबसे पहले रात में पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा।
पत्नी की हत्या बाद अन्य परिजनों की हत्या, एक बचा
इसके बाद मां बहन, भाई भाभी, भतीजे व भतीजियों को मारा। एक भतीजे को कुल्हाड़ी मारी लेकिन उसका जबड़ा कट गया लेकिन वह किसी तरह भाग निकला।
आरोपी ने बाद में खुद भी फांसी लगा खुदकुशी की
बाद में आरोपित युवक ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
गांव को सील कर सामूहिक हत्याकांड की जांच
सामूहिक हत्याकांड की सूचना के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है । परिवार के सभी लोग आसपास के घरों में ही रहते थे।