नईदिल्लीलीक्स..18वीं लोकसभा में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग उठी, राहुल राजी नहीं हुए तो सपा नेता अखिलेश यादव को मिल सकता है मौका।
कांग्रेस संसदीय दल करेगा नेता प्रतिपक्ष का फैसला
18वीं लोकसभा में इंडिया गठबंधन मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इस बार कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष बनने लायक संख्या हासिल कर ली है। साथ ही राहुल गांधी को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग भी उठने लगी है। इसका फैसला कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में किया जाएगा।
यूपीए-2 के कार्यकाल में राहुल गांधी नहीं बने थे मंत्री
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से कोई संकेत नहीं मिला है। वैसे यूपीए-2 के कार्यकाल में राहुल गांधी को मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग उठी थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
राहुल जिम्मेदारी से बचे तो अखिलेश को मौका संभव
इस बार भी यदि राहुल गांधी जिम्मेदारी लेने से बचते हैं तो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है। गठबंधन में कांग्रेस के बाद सपा की ही सबसे ज्यादा सीटें हैं।