आगरालीक्स…दर्दनाक हादसा. आगरा के कारोबारी के नवनिर्मित बीकानेरवाला रेस्टोरेंट के टैंक में उतरे तीन कर्मचारियों की मौत..
आगरा मंडल के वृंदावन में बीकानेरवाला रेस्टारेंट में बड़ा हादसा हुआ है. कुछ ही दिन पहले हुए इस शोरूम का उद्घाटन हुआ है. यहां टैंक में काम चल रहा है. आज टैंक में काम कर रहे तीन कर्मचारियों की करंट लगने से मौत हो गई है. खबर मिलने पर घरों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. मौत का कारण फिलहाल करंट ही बताया जा रहा है.
प्रेम मंदिर के सामने बीकानेरवाला का रेस्टोरेंट है. इसकी फ्रैंचाइजी आगरा के एक कारेाबारी ने ली है. करीब दस दिन पहले ही इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन हुआ था. आज सुबह ठेकेदार योगेश के निर्देश में मजूदर टैंक में अधूरे पड़े कार्य को पूरा कर रहे थे. शोरूम के अगले हिस्से में मौजूद टैंक में काम करते समय हादसा हो गया. करंट लगने से तीन मजदूर बेसुध होकर गिर गए. साथ में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने उन्हें आनन—फानन में बाहर निकाला और एंबुलैंस की मदद से सौ शैया अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मरने वालों में अमित गुप्ता पुत्र शिवानंद, प्रिंस पुत्र अवेध गुप्ता निवासी बलिया व एक अन्य है. अमित और प्रिंस रिश्ते में चाचा भतीजा बताए गए हैं.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मजूदरों की मौत करंट से होना बताया जा रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौत का सही कारण रिपोर्ट आने के बाद साफ हो सकेगा.