आगरालीक्स…जम्मू के रियासी में बस में सवार मथुरा की लक्ष्मी और मीरा को भी लगी थीं आतंकियों की गोलियां. पेट में से बह रहा था खून लेकिन आतंकियों को देख रोक ली चीखें….
जम्मू के रियासी में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस में हुई आतंकी घटना में मथुरा के राया की लक्ष्मी और मीरा को भी गोली लगी हैं. लक्ष्मी के पेट में गोली लगी है तो वहीं मीरा के कंधे में गोली लगी हैं. दोनों आपस में देवरानी—जेठानी भी हैं और सगी बहनें भी. दोनेां मथुरा के राया स्थित भैसारा की रहने वाली हैं. घटना की जानकारी होने पर इनके घर परिचितों का आना शुरू हो गया है. पुलिस भी पहुंची है. परिवार से कुछ लोग जम्मू भी गए हुए हैं.
गांव भैसारा की रहने वाली लक्ष्मी के पति लक्ष्मण की मौत हो चुकी है और वह गांव में ही अपने बेटे प्रशांत और बेटी पायल के साथ ससुर आदि के साथ रहती है. वहीं मीरा कीरब दस साल से ग्रेटर नोएडा में परिवार के साथ रहती है. 3 जून को लक्ष्मी ग्रेटर नोएडा गई थी. वहां से बहन मीरा और कॉलोनी के लोगों के साथ 6 जून को धार्मिक यात्रा पर जम्मू गई थीं. फोन पर बात करने के दौरान घायल लक्ष्मी और मीरा ने बताया कि वे शिवखोड़ी से दर्शन कर बस से कटरा जा रहे थे. बस में भजन कीर्तन चल रहे थे कि तभी चआनक से गोलियां चलने की आवज आई और बस खाई में जा गिरी.
इसके बाद भी पांच से सात मिनट तक बस में फायरिंग होती रही. इसी बीच एक गोली खिड़की के पास बैठी लक्ष्मी केपेट में जा लगी तो वहीं मीरा के कंधे में गोली लग गई. लक्ष्मी के अनुसार वह पेट से खून को निकलते देख बेहोश होने लगी. बस में करीब एक से दो मिनट ही चीखे लेकिन जानकारी हुई कि सेना की वर्दी में आतंकियों ने हमला किया है तो घायल लोगो ंने चीखना बंद कर दिया. करीब पांच से सात मिनट गोली चलाने के बाद आतंकी वहां से भाग निकले.
लक्ष्मी बताती है कि कुछ समय बाद स्थानीय लोग आए और उन्हें बाहर निकाला गया. उस समय इतना होश था कि बस के अंदर का दृश्य देख सकूं. बहुत ही भयानक था. श्रद्धालुओं के लिए यह हादसा किसी खौफ से कम नहीं था. चारों ओर खून बिखरा था. लोग कराह रहे थे. लक्ष्मी और मीरा के ससुर इंद्रजीत ने बताया कि रविवार को फोन आया था कि बस पर हमला हो गया है और मीरा और लक्ष्मी घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बेचैन हो गए और जिसे भी जानकारी हुई वो उनके घ्ज्ञर आ गया. सोवमार को पुलिस भी गांव पहुंची और परिवार के लोगों से बातचीत कर घायलों की हालत के संबध्ं में जानकारी की.