आगरालीक्स..शादी के दो महीने बाद ही नवविवाहिता को जिंदा जलाने की कोशिश. अस्पताल में भर्ती. मुकदमा दर्ज
मथुरा के थाना हाइवे क्षेत्र के देवीपुरा बाजना में एक नवविवाहिता की पिटाई कर उसे जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है. आगरा के रहने वाले उसके मायके वालों ने पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घायल विवाहिता अस्प्ताल में भर्ती है. परिजन जब उसे देखने पहुंचे तो अस्प्ताल प्रशासन ने मिलने से रोक दिया. इसे लेकर हंगामा भी हुआ. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है.
बीती 23 अप्रैल को आगरा के सिकंदरा में रहने वाली रवीना की शादी देवीपुरा बाजना में रहने वाले बबलू के साथ हुइ्र थी. रवीना के भाई बच्चन ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज के लिए ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. इस पर रवीना मायके चली गई थी. 9 जून को ससुराल वाले उसे समझौता कर वापस अपने साथ ले आए. आरोप है कि शनिवार शाम पति बबलू समेत अन्य ससुरालियों ने उसकी बहन रवीना की पिटाई की और उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. आग से रवीना बुरी तरह झुलस गई है. उसे हाइवे स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.