आगरालीक्स… आगरा में पति ने अपनी पत्नी से जींस और टॉप पहनने के लिए कहा, उसने विरोध किया, पति नहीं माना, जींस पहनने के बाद पत्नी ने पति पर किया जानलेवा हमला, पति की हालत गंभीर है और एसएन में इलाज चल रहा है।
आगरा के खेरागढ के भिलावली गांव निवासी नेत्रपाल की नीतू से चार साल पहले शादी हुई थी, शनिवार रात को नेत्रपाल सो रहा था, नीतू ने हेंसिया से नेत्रपाल की गर्दन को रेत दिया। खून से लथपथ नेत्रपाल को एसएन इमरजेंसी में भर्ती किया गया है, यहां उसका इलाज चल रहा है।
जींस पहनने के बाद कहा तेरा काम खत्म
पुलिस ने आरोपी नीतू को अरेस्ट कर लिया है, आरोपी नीतू का कहना है कि उसके पति ने जींस और टॉप पहनने के लिए कहा, इससे इन्कार किया तो वह कहने लगा कि मेरे खातिर जींस पहन लो। जब जींस पहन ली तो कहने लगा कि अप तेरा काम खत्म, इसके बाद मारपीट की, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
परिजन लगा रहे अवैध संबंधों के आरोप
इस मामले में परिजन अवैध संबंध के आरोप लगा रहे हैं।
Leave a comment