आगरालीक्स …आगरा में होटल संचालक को उसकी पत्नी ने एक शोरूम में बच्चों ट्यूटर प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। प्रेमिका के चेहरे पर स्याही फेंक दी, बाल काट दिए। होटल संचालक की पत्नी और प्रेमिका के बीच थाने में भी तकरार हुई। ( Agra News : Wife caught hotel owner husband with tutor in Agra)
हरीपर्वत के इंस्पेक्टर आलोक सिंह का मीडिया से कहना है कि होटल संचालक की 2013 में शादी हुई थी, उसके घर पर बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्यूटर आती थी, उससे प्यार हो गया। मार्च 2024 में होटल संचालक ने बच्चों की ट्यूटर के साथ दूसरा निकाह कर लिया, ट्यूटर फतेहाबाद रोड पर रहती है। बुधवार को होटल संचालक ट्यूटर को साथ लेकर सूरसदन के सामने शोरूम में शापिंग करने आया था।
पत्नी और मायके वालों ने लगाई पिटाई, बाल काटे
होटल संचालक की पत्नी को पता चल गया, वह अपने मायके वालों के साथ शोरूम पर आ गई और कार में बैठ गई। जैसे ही होटल संचालक ट्यूटर को लेकर शोरूम से बाहर निकला, उसे पत्नी और मायके वालों ने पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की, स्याही फेंक दी, बाल काट दिए। इसका लोगों ने वीडियो बना लिया। एमजी रोड पर दोनों पक्ष आ गए और हंगामा हुआ, दोनों पक्ष थाने पहुंच गया। यहां भी तकरार हुई। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।