आगरालीक्स…आगरा में कार में जलकर जिस बिजनेसमैन के बेटे की मौत हो गई, वह जिंदा निकला. साजिश ऐसी जो आपके होश उड़ा देगी…
आगरा में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे. बीमा की रकम हड़पने के लिए एक बिजनेसमैन ने अपने ही बेटे की जगह आगरा के एक निर्दोष युवक की हत्या कर उसे कार में जिंदा जला दिया. इधर बिजनेसमैन ने अपने बेटे को अहमदाबाद भेज दिय जो कि वहां दूसरे नाम से रहने लगा. पुलिस ने आज इस साजिश का खुलासा किया है और बिजनेसमैन के पिता को अरेस्ट किया है.
पहले साजिश को पढ़िए
पुलिस ने बताया कि नोएडा के दनकौर भट्टा पारसौल् में विजय पाल सिंह का ट्रैवल्स का काम था. 18 साल पहले उनको कारोबार में काफी नुकसान हुआ थ. इसकी भरपाई के लिए उन्होंने अपने दोस्त रामवीर सिंह और अभय सिंह के साथ मिलकर एक प्लान बनाया. विजयपाल ने अपने बेटे अनिल सिंह की कई बीमा पॉलिसी करा रखी थी. ऐसे में विजयपाल ने उसकी फर्जी मौत की कहानी रची. सभी ने मिलकर तय किया कि अनिल की फर्जी मौत दिखाकर बीमा की राशि ले लेंगे. इसके लिए उन्होंने आगरा के एक विक्षिप्त को अपना शिकार बनाया.
आगरा के विक्षिप्त युवक की हत्या कर जिंदा जलाया
सबसे पहले उनहोंने आगरा के रकाबगंज में मानसिक रूप से बीमार एक युवक का किडनैप किया. इसके बाद उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद उन्होंने युवक को अनिल के कपड़े पहना दिए और इसके बाद अनिल की कार में ड्राइवर सीट पर बैठा कर आगरा किला क पास कार में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. इसके बाद अनिल के रूप में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.
बीमा कंपनियों से 56 लाख रुपये हड़पे
अनिल की फर्जी मौत दिखाकर अलग—अलग बीमा कंपनियों के जरिए 56 लाख रुपये का क्लेम किया गया.
अनिल बन गया राजकुमार
उधर विजयपाल का बेटा अनिल अहमदाबाद चला गया और वहां राजकुमार बनकर रहने लगा. उसने वहां पर अपना फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बनवा लिए वहां वहां पर टैक्सी चलाता था. इधर अनिल का पिता विजयपाल अपना गांव छोड़कर गाजियाबाद के लोहियानगर में रह रहा था. अनिल कभी कभार गाजियाबाद मिलने के लिए चला जाता था. गुजरात पुलिस को जनवरी में अनिल की इस हकीकत के बारे में पता चला. इसके बाद आगरा पुलिस ने आज रामवीर निवासी गौतम बुद्ध नगर को अरेस्ट किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.