आगरालीक्स…. आगरा में पूल कार में बिठाकर सस्ती शॉपिंग कराने के लिए क्रेडिट कार्ड का ऐक्सेस लेकर 3.40 लाख की ठगी,पुलिस ने वापस कराए पूरे रुपये। (Agra News : Rs 3.40 Lakh duped by taking credit card access for cheap shopping by sitting in a pool car)
आगरा में ब्ला ब्ला पूल कार एप के माध्यम से युवक ने अपनी कार पूल कराई, कार में युवक को बिठाकर उन्हें सस्ती शॉपिंग कराने का लालच दे दिया। आनलाइन सस्ती शॉपिंग कराने के लिए ट्रांजेक्शन कराया।
क्रेडिट कार्ड का एक्सिस लेकर ठगी
आनलाइन सस्ती शॉपिंग कराने के लिए आनलाइन ट्रांजेक्शन कराया, इसी दौरान क्रेडिट कार्ड का ऐक्सेस ले लिया और 3.40 लाख रुपये की ठगी कर ली, साइबर सेल से शिकायत के। साइबर सेल ने जांच कर ठगी करने वाले को पुलिस ने पकड़ लिया और उनके 3.40 लाख रुपये वापस करा दिए।