आगरालीक्स…आगरा के 150 से अधिक बिजनेसमैन होंगे एक साथ. बीएनआई ताज के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर अपने व्यापार को बढ़ाने का होगा प्रयास. 31 जुलाई को ग्रैंड विजिटर डे….
आगरा के विभिन्न क्षेत्र के व्यापारियों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने का प्रयास है। शहर के बिजनेस लीडर्स का सबसे बड़ा नेटवर्क तैयार करके। जिसकी पहल बीएनआई ताज(बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशन) ने 150 से अधिक विभिन्न क्षेत्र के व्यापारियों को एक माला में पिरोकर की है। 31 जुलाई को आईटीसी मुगल होटल में जिसका ग्रैंड विजिटर डे आयोजित किया जा रहा है। जिसमें एक प्लेटफार्म पर विभिन्न क्षेत्र के व्यापारी मौजूद रहेंगे।
संजय प्लेस स्थित होटल फेयरफील्ड बाई मेरिएट में आयोजित आमंत्रण पत्र विमोचन कार्यक्रम में यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष शिवम चावला, उपाध्यक्ष अंकित खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष रोहित डंग, रीजनल डायरेक्टर प्रवीन कुमार जैन, तारिका जैन ने दी। अपने व्यापार को नए पंख लगाने व ऊंचाईयां प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में व्यापारियों को जुड़ने के लिए आह्वान किया। बताया कि बीएनआई, एक विश्व स्तरीय मान्यता प्राप्त व्यवसायिक मंच है। जो सकारात्मक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय व अन्तरार्ष्ट्रीय सदस्यों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने में मदद करने के लिए समर्पित है। यह व्यवसायिक नेटवर्क का विस्तार करने, स्थायी व्यावसायिक संबंध बनाने और विकास और सहयोग के नए अवसरों को उजागर करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर मुख्य रूप शिखा जैन, सौरभ गुप्ता, अमित खत्री, गगन, अनामिका, मन, वेदपाल, मयंक, सचिन, शिवांग, केशव, विशाल आदि मौजूद थे।
ऐसे बढ़ेगा व्यापार
बीएनआई के मैम्बर एक दूसरे के व्यापार को बढ़ाने में सप्लायर और एजेन्ट की तरह काम करेंगे। मैम्बर ही उत्पाद को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खरीदने व बेचने में मदद करेंगे। आवश्यकता पढ़ने पर खुद भी ग्रुप में शामिल लोगों के उत्पाद खरीदेंगे व दूसरों को भी प्रोत्साहित करेंगे। एक ही प्लेटफार्म पर विभिन्न व्यवसाय के जुड़े लोग शामिल होने से व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी। बीएनआई कनेक्ट एप्लीकेशन के जरिए वैश्विक स्तर पर व्यापार बढ़ाने के बेहतर मौके मिलेंगे। एक चैप्टर में किसी उत्पाद के एक व्यवसायी ही मैम्बर होगा।