आगरालीक्स …आगरा के आईटीआई में अप्रेंटिस मेला लगाया जा रहा है।
आईटीआई बल्केश्वर, आगरा परिसर में दिनांक 31 जुलाई को अप्रेन्टिस मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से किया जा रहा है। मेले में अप्रैन्टिस के लिए ऐसे प्रशिक्षार्थी जिन्होने राजकीय / निजी आई०टी०आई० से इलैक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मैके० डीजल, वैल्डर, इलैक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इन्स्ट्रूमेन्ट मैकेनिक, पेन्टर आदि व्यवसाय में परीक्षा उत्तीर्ण की हो एवं 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण की हो, अप्रैन्टिस हेतु शिशिक्षु मेले में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि उक्त मेले में Agra machine tools Agra, Prakash Diesel pvt ltd Agr, Benara udyog Itd agra, Dvvnl Kamlanagar Agra, Ashok Auto Sales Nunhai Agra प्रशिक्षार्थियों के चयन हेतु अप्रैन्टिसशिप मेले में आमंत्रित है। मेले में चयन लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।