आगरालीक्स…आगरा के शिक्षक लगाएंगे दस हजार पौधे. आप्टा को मिला लक्ष्य. शिक्षकों को दिए गए पौधे
जीवन बचाना है तो वृक्ष लगाना है इसी उद्देश्य को लेकर आगरा प्रोग्रेसिव टीचर्स एसोसिएशन ने अपने शिक्षकों को पौधे वितरण कर विद्यार्थियों के माध्यम से 10000 पौधारोपण का लक्ष्य रखा। रविवार को आप्टा के शिक्षकों की मीटिंग मदिरा कटरा स्थित आईएमएस लर्निंग रिसोर्स सेंटर पर हुई। जिसमें शिक्षकों को पौधा वितरण कर विद्यार्थियों के माध्यम से आगरा में 10000 वृक्षारोपण करने का लक्ष्य रखा गया। आप्टा संस्थापक व संयोजक डॉ सुनील उपाध्याय ने कहा कि पेड़ पर्यावरण संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभाते है इसलिए ज्यादा ज्यादा पौधे लगाने जरूरी है।
उन्होंने बताया कि आप्टा से शहर भर में 500 से अधिक शिक्षण संस्था जुड़ी है । जिनमें हजारों विद्यार्थी पढ़ते हैं। हर शिक्षण संस्था अपने हर विद्यार्थी से दो दो पौधे लगवाएं गा। उपस्थित रहे आप्टा संस्थापक डॉ सुनील उपाध्याय, अध्यक्ष डॉ मोहित दीक्षित, महासचिव मुकेश मिरचांदनी, कोषाध्यक्ष वैभव बंसल, मनोज बघेल, अनिल रजवानी, अंकुर जैन, मोहित सिंह, संतोष गुप्ता, विशाल प्रजापति, डॉ आशु अग्रवाल, प्रियंका मैडम, सौरभ कुमार, पियूष गर्ग आदि