आगरालीक्स… आगरा में सुबह से तेज बारिश, बच्चे परेशान। स्कूल से रेनी डे की छुट्टी के मैसेज का कर रहे इंतजार। ( Rainy Day in Agra, Students & Parents waiting for School Massage)
आगरा में पिछले तीन दिन से रुक रुक कर बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है। दयालबाग, कमला नगर, जीवनी मंडी, बल्केश्वर, एमजी रोड सहित शहर के अलग अलग हिस्सों में सुबह छह बजे से तेज बारिश होने लगी है।
सुबह सात बजे से खुलते हैं स्कूल, बच्चों को लेने आने लगी स्कूल बस और वैन ( Agra News Today, Agra School Holiday News )
शहर के अधिकांश स्कूल सुबह सात से आठ बजे के बीच खुलते हैं। सुबह छह बजे तक स्कूल से कोई मैसेज नहीं आया है, ऐसे में स्कूल बस और वैन बच्चों को लेने के लिए आने लगे हैं। वहीं, बारिश के चलते परिजनों के साथ ही बच्चे भी स्कूल जाने को लेकर असमंजस में हैं, स्कूल से रेनी डे के मैसेज का इंतजार कर रहे हैं।
गुरुवार को भी सुबह से हुई थी बारिश ( Rain In Agra, Schools remain )
इससे पहले गुरुवार को भी सुबह से बारिश शुरू हो गई थी और दोपहर तक बारिश हुई थी। अधिकांश स्कूल के प्राचार्यों ने रेनी डे घोषित नहीं किया था और बच्चे स्कूल गए थे। शुक्रवार को भी सुबह से ही बारिश हो रही है, अभी तक अधिकांश स्कूलों से रेनी डे का कोई मैसेज नहीं आया है।