आगरालीक्स…आगरा के ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर बजा इमरजेंसी अलार्म. एक झटके में पूरा स्टेशन कराया गया खाली. संदिग्ध युवक को पकड़ा…मॉकड्रिल में परखी गई मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा (Agra Metro Stations)
गुरूवार रात ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने स्टेशन परिसर में किसी संदिग्ध व्यक्ति के होने की सूचना स्टेशन कंट्रोलर एवं विशेष सुरक्षा बल के स्टेशन प्रभारी को दी। इसके बाद स्टेशन परिसर में अचानक इमेर्जेंसी अलार्म बजने लगे, स्टेशन परिसर को खाली करने का अनाउंसमेंट हुआ। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। इसके बाद मेट्रोकर्मी एवं सुरक्षाकर्मियों के संयुक्त प्रयास से परिसर को खाली कराया गया, इसके बाद यूपी मेट्रो द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल समाप्त हुई। (Agra Metro High Secutiry)
दरअसल, गुरूवार को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान स्टेशन की पार्किंग में तैनात सुरक्षाकर्मी द्वारा स्टेशन कंट्रोलर एवं विशेष सुरक्षा बल के प्रभारी को स्टेशन परिसर में किसी संदिग्ध व्यक्ति के प्रवेश करने की सूचना दी गई। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्टेशन कंट्रोलर ने ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर को इसकी सूचना दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की तीन टीमें बनाकर संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू की गई। (Mockdrill at Tajmahal Metro Station)
इस दौरान स्टेशन कंट्रोलर द्वारा स्टेशन परिसर में इमर्जेंसी अलार्म बजाकर स्टेशन परिसर को खाली करने की घोषणा की गई। इसके बाद स्टेशन कंट्रोलर की निगरानी में स्टेशन परिसर को खाली कराया गया। वहीं, सुरक्षाकर्मियों की तीनों टीमों ने मिलकर स्टेशन परिसर की गहनता से जांच कर संदिग्ध को पकड़ा। इसके सभी लोग एक जगह एकत्र हुए और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ऐसी स्थिति में महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर जानकारी दी गई। (Agra Metro Update)
बता दें कि यूपी मेट्रो द्वारा नियमित अंतराल पर अपातकालीन स्थिति, फायर फाइटिंग, फर्स्ट एड आदि को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाता रहा है। इसके साथ ही यूपी मेट्रो द्वारा मेट्रोकर्मियों को निरंतर इन पहलुओं को लेकर ट्रेनिंग भी दी जाती है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के लिए यात्रियों की सुरक्षा हमेशा ही सर्वोपरि रहा है।