Agra Video News : 8 year old student died after bus hit bicycle #Agra
आगरालीक्स ….आगरा में हादसा, स्कूल से लौट रहे दूसरी कक्षा के छात्र की मौत, दो बच्चे घायल, आक्रोशित लोगों ने बस में की तोड़फोड़। ( Agra Video News : 8 year old student died after bus hit bicycle )
आगरा के फतेहाबाद के रहने वाले शिव शंकर का आठ साल का बेटा सौम्य कक्षा दो में पढ़ रहा था, शुक्रवार दोपहर में वह साइकिल से स्कूल से घर लौट रहा था, साइकिल पर तीन बच्चे थे। बाह की तरफ से आ रही बस ने साइकिल सवार बच्चों को चपेट में ले लिया। हादसे में सौम्य की मौत हो गई। ( Agra News Today )
बस में की तोड़फोड़
हादसे के बाद स्थानीय लोग आ गए, उन्होंने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर सौम्य की मौत होने से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। बस में बैठे यात्री भाग खड़े हुए, स्थानीय लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर दी।