आगरालीक्स…आगरा में आज पूरे दिन एसएन में धरने पर रहे जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर्स. उच्च शिक्षा मंत्री मिलने पहुंचे तो डॉक्टरों ने रख दी ये मांगें…
कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर आगरा के एस.एन. मेडिकल कॉलेज में धरना दे रहे जूनियर रेजीडेन्ट डॉक्टर्स के बीच धरना स्थल पर आज उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय पहुंचे और उनसे वार्ता की। धरना दे रहे जूनियर रेजीडेन्ट डॉक्टर्स छात्र-छात्राओं ने उनको अपनी मांग से अवगत कराते हुए कहा कि कोलकाता केस की निष्पक्ष नियायिक जाँच हो, पूरे देश में पूरे समय के लिए सीपीए लागू हो तथा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा और व्यवस्था की दृष्टि से आधुनिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित हो तथा महिला जूनियर रेजीडेन्ट डॉक्टर्स के सुरक्षा के प्रबन्ध हो।
धरना दे रहे जूनियर रेजीडेन्ट डॉक्टर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कोलकाता में हुई घटना निःसंदेह शर्मनाक है उस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। बल्कि कोलकाता में हो यह रहा है कि वहाँ की सत्ता सियासती चालबाजों के चलते हुए सीबीआई जाँच के लिए सबूत मिटाने हेतु हॉस्पीटल में बडे स्तर पर तोड़फोड़ को संरक्षण दे रही है वह भी निन्दा योग्य है। कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी के पास नही है। हमारा केन्द्रीय नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेतृत्व सबकी सहानुभूति कोलकाता मेडिकल कॉलेज की मृतक छात्रा व उसके परिजनों के साथ है। उस केस का कोई अपराधी बचेगा नही।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने जूनियर रेजीडेन्ट डॉक्टर्स को आश्वस्त किया वे उनके मांग सम्बन्धित प्रतिवेदन को प्रदेश के मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नडडा तक पहुँचा देंगे। प्रतिवेदन में जो मांगे एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रशासन से सम्बन्धित है उनसे उच्च शिक्षा मंत्री ने प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता को अवगत कराते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।