Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Agra News: Message given to educate daughters, keep daughters safe in Agra…#agranews
आगरालीक्स…बेटियों को हम पढ़ाएं, सुरक्षित करने की जिम्मेदारी लो. कोलकाता में मेडिकल स्टूडेंट की दुष्कर्म के बाद हत्या से डॉक्टरों के साथ आम लोगों में भी आक्रोश
बेटियों को हम पढ़ाएंगे, उन्हें सुरक्षित करने की जिम्मेदारी लो। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज में महिला जूनियर डाक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। इसे लेकर देश भर में डाक्टरों के साथ ही आम लोगों में आक्रोश है। इस तरह की घटनाएं आगे ना हों, इसे लेकर शनिवार को साकेत कालोनी स्थित नवदीप हास्पिट में गोष्ठी आयोजित की गई।
साकेत कालोनी कल्याण समिति द्वारा आयोजित गोष्ठी में आगरा सर्जन्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डा. सुनील शर्मा ने कहा कि कोलकाता में मेडिकल कालेज के अंदर ऐसी घटना हुई है, जिसने पूरे देश को हिला दिया है। इसके घटना के बाद पुलिस की लचर कार्रवाई ने लोगों में आक्रोश भर दिया है। यह शर्मनाक है, इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. अनुपमा शर्मा ने कहा कि पहले नारा दिया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, इस पर आम लोगों ने अमल किया और बेटियों को शिक्षा दिलाने पर जोर दिया गया। मगर, मेडिकल कालेज जैसे सुरक्षित शिक्षण संस्थान में छात्रा असुरक्षित हैं।
इसके पीछे एक बड़ा कारण यह है कि बेटियों की सुरक्षा के बारे में सोचा ही नहीं जा रहा है, उन्हें सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी तक नहीं ली जा रही है। मेडिकल कालेज ही नहीं, अन्य संस्थानों में भी महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। समिति के सचिव गौरव गोयल ने कहा कि कोलकाता मामले में पूरा देश चिकित्सकों के साथ खड़ा है, इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। गोष्ठी में आगरा विकास मंच के राजकुमार जैन, डॉ जे एन टंडन ,सुशील जैन ,जैन सोशल ग्रुप के संदेश जैन व राजीव मगन आईआदि मौजूद रहे।