आगरालीक्स …( Agra News ) आगरा के डेयरी संचालक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। ( Agra’s Dairy owner found dead in Mathura)
किशोरपुरा कॉलोनी जगदीशपुरा के रहने वाले 40 साल के लाखनराम डेयरी संचालक थे, जगदीशपुरा में ही उनकी डेयरी है। लाखनराम बुधवार को अपनी बहन राजो के घर मथुरा रिफाइनरी गए थे, वहां से रात में लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने लाखनराम के सड़क पर घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना दी, पुलिस के साथ ही उनके परिजन भी पहुंच गए, वे उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।
हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि लाखनराम के शरीर पर नीले निशान हैं, आशंका है कि उनकी हत्या की गई है। पुलिस जांच में जुटी है।