आगरालीक्स…भालुओं और हाथियों के स्टडी टूर को पहुंचे अप्रूव्ड गाइड्स एसोसिएशन. टीम ने ली इनके संरक्षण और बचाव की जानकारी
अप्रूव्ड गाइड्स एसोसिएशन ने आज वाइल्डलाइफ एसओएस के आमंत्रण पर भालू संरक्षण केंद्र और हाथी संरक्षण केंद्र का एक स्टडी टूर किया.
इस टूर में वाइल्डलाइफ एसओएस के बैजू ने गाइडों को भालू और हाथियों के संरक्षण और उनके बचाव के बारे में पूरी जानकारी दी. इसके साथ ही यह भी बताया कि वन्यजीव संरक्षण के लिए ये कितने जरूरी हैं. अप्रूव्ड गाइड्स एसोसिएशन से डॉ मुकुल पण्ड्या और सौरभ अग्रवाल ने वाइल्डलाइफ एसओएस का धन्यवाद किया.