Agra News: Eco-Shine’s new electric vehicle scooter showroom opened in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में खुला एक और इलैक्ट्रिक व्हीकल स्कूटर शोरूम. इको—शाइन की पेशकश
इलैक्ट्रिक दो पहिया वाहन थाना रकाबगंज के सामने मैसर्स Next Gen-e Motors द्वारा संचालित ईको—साइन एजेन्सी का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक जीएस धर्मेश द्वारा किया गया। इस अवसर पर कंपनी द्वारा उत्पादित विभिन्न माडलों को प्रदर्शित करते हुए प्रोपराइटर हरिओम रावत द्वारा बताया गया कि यह सभी उत्पाद आज के प्रदूषण भरे वातावरण में ईकोफ्रेन्डली तो हैं ही साथ-साथ खर्च और रखरखाव के मामले में बहुत ही किफायती हैं।
अन्य विशेषताओं के विषय में हरिओम रावत ने बताया कि यह देखने में अत्यंत आकर्षक हैं साथ ही इनके संचालन के लिए किसी लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता भी नहीं है और इस प्रकार सुविधाजनक होने के कारण यह वरिष्ठ जनों के साथ साथ युवा पीढ़ी और महिलाओं के लिए भी बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। इस अवसर पर वीरेन्द्र गोस्वामी, प्रोफेसर संतोष शर्मा, तरुण झा, अरुण रावत, राजेश दीक्षित, नागेंद्र रावत प्रदीप रावत, आदित्य रावत, राज कुमार शर्मा, मुकेश जैन, पूर्व सभासद प्रवीन जैन, रवि अरोरा वरिष्ठ भाजपा नेता, मोहित भारती, शैलू यादव, गौल्डी जैन, अंकुश जैन, अमित जैन, शोभा जैन आदि उपस्थित रहे।