Socking: Attempt to derail Kalindi Express in Kanpur, cylinder filled
Agra News: Rotary Club of Agra Royal celebrated its foundation day with discussion on rainy season and health….#agranews
आगरालीक्स..बीमारियों में आज भी काम करते है दादी—नानी के नुस्खे..रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल ने वर्षा ऋतु और स्वास्थ्य पर चर्चा के साथ मनाया स्थापना दिवस
रोटरी क्लब ऑफ़ आगरा रॉयल द्वारा अपना तृतीय स्थापना दिवस होटल लेमन ट्री में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अंजना पांडे गुप्ता थी। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए अध्यक्ष संगीता अग्रवाल द्वारा बताया गया कि क्लब शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर जरूरतमंदों के लिए कार्य करता रहा है और अपने सेवा कार्यों के द्वारा मंडल में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। सचिव सृष्टि जैन ने क्लब द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया। चार्टर अध्यक्ष शारदा गुप्ता द्वारा क्लब का इतिहास बताया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अंजना पाण्डेय गुप्ता द्वारा बताया गया कि हर कोई खुशहाल और स्वस्थ जीवन जीने की कोशिश करता है। लेकिन इन दिनों स्वस्थ जीवन जीना बहुत मुश्किल है पर कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए आप अपने स्वास्थ्य को ज़रूर अच्छा रख सकते हैं।साथ ही उन्होंने बताया कि पारंपरिक आहार में फाइबर और अनाज पर जोर दिया जाता है, जबकि आधुनिक आहार में मांस, चीनी, तेल और वसा पर जोर दिया जाता है। कार्यक्रम में सभी चार्टर सदस्यों का सम्मान किया गया एवं मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया। कोषाध्यक्ष संजना शर्मा द्वारा सभी अतिथियों एवं सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में इंदू पालीवाल, किरण गुप्ता, अपर्णा पोद्दार, मीरा गुप्ता, बीना पोद्दार, शर्मीला खंडेलवाल, बीना खण्डेलवाल,दीपशिखा डागर,रेखा कपूर, मनोज बल, सरोज प्रशांत, आशा शर्मा, आरती मेहरोत्रा, नीतू अग्रवाल, पूर्णिमा आनंद, सुभाषिनी पालीवाल, रूबी अगरवाल, ज्योति मित्तल, अनीता पुण्डीर, रिचा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।