आगरालीक्स…( Agra News ) आगरा में आज पानी का संकट रहेगा, गंगाजल की आपूर्ति बाधित रहेगी। पानी के टैंकर के लिए नंबर जारी।
बारिश के चलते गंगा में आ रही सिल्ट के कारण पालड़ा फॉल, बुलंदशहर से आगरा और मथुरा के लिए गंगाजल की आपूर्ति रोक दी गई है। सोमवार को गंगाजल की आपूर्ति बाधित रही, दूसरे दिन मंगलवार को भी आपूर्ति बाधित रहेगी। ( Agra Water Crisis : Gangajal Supply stop in Agra #Agra )
सिंचाई विभाग ने बंद की आपूर्ति
गंगा में सिल्ट बढ़ने के बाद सिंचाई विभाग ने अपर गंगा कैनाल और मध्य गंगा कैनाल से बुलंदशर के पालड़ा फॉल के लिए आपूर्ति बंद कर दी है। इसके कारण आगरा और मथुरा में गंगाजल नहीं आ रहा है। पालड़ा फॉल से 150 क्यूसेक हर रोज गंगाजल की आपूर्ति होती है। गंगाजल की आपूर्ति न होने से पानी के लिए लोग परेशान हो रहे हैं।
पानी के टैंकर के लिए टोल फ्री नंबर
जलकल विभाग के जीएम अरुणेंद्र राजपूत ने गंगाजल की आपूर्ति ना होने पर टैंकर से पानी मंगवाने के लिए नंबर जारी किए हैं।
टोल फ्री नंबर 18002702722
8192095401
8192095212