Sunday , 22 December 2024
Home बिगलीक्स Good News: Ropeway started in Barsana. One thousand people took advantage of this facility on the first day.. Know the fare…#mathuranews
बिगलीक्स

Good News: Ropeway started in Barsana. One thousand people took advantage of this facility on the first day.. Know the fare…#mathuranews

आगरालीक्स…बरसाना में शुरू हो गया रोप—वे. पहले दिन एक हजार लोगों ने उठाया इस सुविधा का लाभ..किराया जान लीजिए…

ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान राधारानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता था. बीमार और बुजुर्ग लोगों को इससे परेशानी होती थी लेकिन अब श्रद्धालुओं के लिए यहां रोप—वे यानी उड़नखटोला की सुविधा शुरू हो गई हे. 210 मीटर लंबे रोपवे में 12 ट्रॉलियां इस समय संचालित हो रही हैं. छह ऊपर से नीचे आने के लिए तो छह नीचे से ऊपर जाने के लिए हैं. हर ट्रॉली में छह लोग बैठ सकेंगे. जमीन से रोपवे की ऊंचाई 30 मीटर है.

पहले दिन 1000 टिकट बिकीं
एक सूत्र के अनुसार बरसाना में रोपवे के लिए पहले दिन एक हजार लोगों ने इस सुविधा का लाभ उठाया. जन्माष्टमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बरसाना में आने वाले लाखों भक्तों के लिए इस सुविधा की शुरुआत की थी. पांच से सात मिनट में भक्त नीचे से ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी के मंदिर पहुंच जाएंगे. करीब एक घंटे में 72 श्रद्धालु श्रीराधारानी के दर्शन कर सकेंगे. रोपवे के लिए दो स्टेशनों का निर्माण किया गया है. अपर और लोअर स्टेशन पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं.

महज 100 रुपये दोनों तरफ का किराया
बरसाना रोपवे प्रोजेक्ट में मथुरा ​वृंदावन विकास प्राधिकरण के अधीन पीपीपी मॉडल पर शुरू किया गया है. इसमें 15.89 करोड़ रुपये की लागत आई है. यहां पर्यटकों के लिए टॉयलेट ब्लॉक, कैंटीन, वेटिंग हॉल आदि का निर्माण किया गया है. रोप—वे में प्रति यात्री आने जाने के लिए 100 रुपये खर्च करने होंगे. अगर कोई यात्री केकवल एक तरफ के लिए ही रोप वे का इस्तेमाल करना चाहता है तो उसे 60 रुपये देने होंगे. पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चे के लिए भी टिकट खरीदना होगा.

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Winter vacation in SNMC, Agra till 10th January 2024#Agra

आगरालीक्स ..Agra News : आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में डाक्टरों की...

बिगलीक्स

Agra News : Cloudy sky today in Agra #Agra

आगरालीक्स..Agra News : आगरा में आज से बदलेगा मौसम, बादल छा सकते...

बिगलीक्स

Agra News : All news Papers Review 22nd December 2024#Agra

आगरालीक्स…Agra News 22 दिसंबर का प्रेस​ रिव्यू 1445 किलोमीटर बढ़ा वन क्षेत्र,...

बिगलीक्स

Agra Weather: Temperature is increasing instead of decreasing in December, now chances of rain…#agranews

आगरालीक्स…कहां गई दिसंबर की कड़ाके वाली सर्दी…आगरा में तापमान घटने की जगह...