Painful Accident: Bike hit by truck in Agra. Death of woman and her three year old daughter…#agranews
आगरालीक्स…दर्दनाक. आगरा में बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर. महिला और उसकी तीन साल की बेटी की मौत…
आगरा के शास्त्रीपुरम रेल ओवरब्रिज के पास आज दोपहर दर्दनाक हादसे में महिला और उसकी तीन साल की बच्ची की मौत हो गई है. ट्रक मौके से भाग निकला है. महिला अपने पिता के साथ बाइक पर अपनी ससुराल जा रही थी.
दोपहर दो बजे का हादसा
हादसा दोपहर दो बजे का हाइवे पर शास्त्रीपुरम रेल ओवरब्रिज के पास का है. गांव मुरेंडा सिकंदरा की रहने वाली विमला देवी अपनी तीन साल की बेटी हिमांशी के साथ रक्षाबंधन पर अपने मायके कुंडौल गई थी. आज वह अपने पिता केदार सिंह के साथ बाइक से ससुराल लौट रही थी. ट्रक ने इनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसमें विमला और उसकी बेटी हिमांशी की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.
हाईवे पर शास्त्रीपुरम रेल ओवरब्रिज के पास बुधवार दोपहर दो बजे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में गांव मुरेेंडा सिकंदरा की रहने वाली विमला देवी और उनकी तीन वर्ष की बेटी हिमांशी की मृ़त्यु हो गई। विमला रक्षाबंधन पर मायके कुंडौल गई थीं। बुधवार को पिता केदार सिंह बेटी को ससुराल छोड़ने आ रहे थे। हादसे के बाद ट्रक मौके से भाग निकला।