आगरालीक्स…आगरा में एक और अधिकारी रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ किया अरेस्ट…
आगरा विजिलेंस टीम की ओर से लगातार रिश्वतखोरों पर एक्शन लिया जा रहा है. शिक्षा विभाग में खलबली मचाने के बाद अब विजिलेंस टीम ने आज पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को 1.25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए अरेस्ट किया है. सहायक अभियंता सुरजीत कुमार यादव ने ठेकेदार से बिल अग्रसरित करने के एवज में घूस मांगी थी. ठेकेदार रिश्वत लेते हुए उनके कार्यालय पहुंचा जहां रकम लेते ही विजिलेंस की टीम ने उन्हें दबोच लिया. घूस में अधिशासी अभियंता की भी हिस्सेबादी की भी बात सामने आई है.
ये है मामला
एसपी विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि गांव बड़ोवरा खुर्द, शमसाबाद के रहने वाले लाल सिंह ने विजिलेंस कार्यालय में आकर शिकायत की थी. उसने बताया कि वह रजिस्टर्ड ठेकेदार है और पीडब्ल्यूडी खंड 2 में चार काम किए थे. इसके 28 लाख रुपये के द्वितीय रनिंग बिल सहायक अभियंता सुरजीत कुमार यादव को अग्रसरित करने हैं. लेकिन इसके एवज में सहायक अभियंता द्वारा 1.25 लाख रुपये मांगे जा रहे थे. उसने कहा कि इसमें 75 हजार रुपये उन्हें मिलेंगे और 50 हजार रुपये अधिशासी अभियंता गजेंद्र कुमार वाष्र्णेय के हैं.
शिकायत पर गोपनीय तरीके से जांच की गई तो यह सही निकला. इस पर आरोपी सहायक अभियंता ने घूस लेकर ठेकेदार को अपने आफिस बुलाया. ठेकेदार ने लिफाफे में रकम रखकर दी.जैसे ही आरोपी ने उसे लिया वैसे ही विजिलेंस टीम ने अरेस्ट कर लिया. आरोपी को कल मेरठ स्थित विजिलेंस कोर्ट में पेश किया जाएगा. मुकदमा दर्ज किया गया है.