Sunday , 22 December 2024
Home आगरा Agra News: National Chamber welcomed the Mayor, demanded development works of the city…#agranews
आगरा

Agra News: National Chamber welcomed the Mayor, demanded development works of the city…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कारोबारियो ने मेयर से कहा—संजय प्लेस, ट्रांसपोर्ट नगर, रामबाग, नरायच, न्यू मार्केट जीवनी मंडी में हो विकास कार्य. मेयर ने कहा— उद्यमियों की समस्या के समाधान को शुरू होगी उद्योग बैठक

हेमलता दिवाकर कुशवाहा पहली ऐसी महापौर बनीं हैं, जिन्होंने पहली बार आगरा में औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कराया है, आगे भी महापौर औद्योगिक क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य कराती रहें, जिससे कि आगरा के उद्योगों और उनमें काम करने वाले आगरावासियों को सहूलियत मिल सके। यह बात नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जीवनीमंडी स्थित चैंबर भवन के सभागार में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा का स्वागत करते हुए कहीं।

औद्योगिक क्षेत्रों में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने आगरा नगर निगम की कमान संभालने के बाद से अब तक करोड़ों रुपये के विकास कार्य कराए हैं, ऐसे में चैंबर के पदाधिकारियों ने महापौर का स्वागत किया। महापौर ने संबोधन में बताया कि उनके कार्यकाल में सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में दस करोड़ पच्चीस लाख, छिहत्तर हजार रुपये की धनराशि से होने वाले 71 विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, इनमें से अब तक नौ करोड़ तिहत्तर लाख, सतत्तर हजार दो सौ रुपये की लागत से 70 विकास कार्यों को पूर्ण किया जा चुका है, लगभग 51 लाख रुपये की लागत से पूर्ण होने वाला एक कार्य प्रगति पर है। महापौर ने बताया कि नगर निगम द्वारा फाउंड्री नगर में भी सड़क सुधार, इंटरलॉकिंग, नाली मरम्मत, साइड पटरी जैसे महत्वपूर्ण दो करोड़ रुपये से अधिक धनराशि के विकास कार्यों को कराया जा चुका है। महापौर ने कहा कि उद्योग बंधुओं के और आगरा के उद्योगों के हित में वह लगातार कार्य करती रहेंगी।

चैंबर अध्यक्ष श्री अतुल कुमार गुप्ता ने महापौर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्रों में महापौर द्वारा सड़क सुधार, नाला निर्माण, साइनेज लगवाना, रंगाई-पुताई, पार्क सौंदर्यीकरण करवाने सहित कई कार्य कराए गए हैं। चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि आगे भी महापौर ऐसे ही कार्य कराती रहें। उन्होंने महापौर को मुख्य व्यवसाय स्थल जैसे- संजय प्लेस, ट्रांसपोर्ट नगर, रामबाग, नरायच, न्यू मार्केट जीवनी मंडी, पुरानी मंडी से ताजमहल के दक्षिणी गेट आदि स्थानों पर विकास कार्य कराने के लिए 31 सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।
महापौर ने इस दौरान कहा कि व्यापारियों को कोई समस्या न हो इसके लिए 10 सितंबर को नगर निगम के सभागार में निगम के अधिकारियों के साथ होने वाली बैठक में चैंबर सदस्यों को आमंत्रित किया और अपनी समस्या रखने को कहा। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि उद्यमियों की समस्या का समाधान हो इसके लिए उद्योग सखा बैठक को भी शुरू किया जाएगा।

Related Articles

आगरा

Agra News: Emotional description of Laxman Shakti in Shri Ram Katha…#agranews

आगरालीक्स…जहां सुमति वहां सुख शांति और कुमति वाले स्थान पर रहती है...

आगरा

Agra News: Development work worth more than six crores will be done in PP Nagar…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के पीपी नगर कॉलोनी में पहुंची मेयर. क्षेत्रवासियों ने बताईं अपनी...

आगरा

Agra News: Shyam Sevaks of Agra offered 1.25 kg silver Chhatra, dress and 56 bhog at Khatu Dham…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्याम सेवकों ने खाटू धाम में अर्पित किया सवा किलो...

आगरा

Agra News: Tribute paid to Rafi Sahab on his 100th birth anniversary through his songs…#agranews

आगरालीक्स…तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे…रफी साहब की 100वीं जयंती पर उनके...