Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti of Agra performed
Rain in Agra: there was heavy rain at some places and drizzle at other places…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं बूंदाबांदी. सावन के बाद भादौ में भी खूब बरस रहे इस बार बदरा. जानें आज का तापमान
आगरा में आज देर शाम बारिश ने एक बार फिर शहर को तरबतर कर दिया. हालांकि कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है तो कहीं बूंदाबांदी हुई है. बारिश के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई है. सिकंदरा में करीब 45 मिनट तक बारिश हुई है. वहीं दयालबाग व दिल्ली गेट आदि स्थानों पर बारिश तो हुई है लेकिन जयादा तेज नहीं.
आईएमडी के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बारिश हो सकती है लेकिन सोमवार और मंगलवार को आगरा में झमाझम बारिश के आसार हैं.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 30/08/24) 36.6
Departure from Normal(oC) –
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 30/08/24) 26.4
Departure from Normal(oC) 1.8