आगरालीक्स…आगरा में आज सोमवती अमावस्या पर कैलाश मंदिर में भक्तों को हुए दिव्य दर्शन. छप्पन भोग, फूल बंगला और देवी जागरण में उमड़े भक्त. बाबा महाकाल की तर्ज पर दर्शन
उत्तर भारत के ऐतिहासिक प्राचीनतम कैलाश महादेव मंदिर पर सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर भक्तों को बाबा के दिव्य दर्शन हुए। कैलाश मंदिर पर आयोजित विशाल छप्पन भोग फूल बंगला एवं बाबा अमरनाथ की हिम शिवलिंग भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि जी महाराज, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित , एडिशनल कमिश्नर पुलिस केशव चौधरी प्राचीन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बाबा की महा आरती कर किया। दिव्य दर्शन में छप्पन भोग की अलौकिक छटा देखकर बाबा की सुंदरता देखते ही बन रही थी। हर हर महादेव बम बम भोले की जयकार के साथ मंदिर परिसर गूंजायमान हो गया।
बाबा अमरनाथ बर्फानी की झांकी बनी आकर्षण
सोमवती अमावस्या के अवसर पर कैलाश मंदिर पर आयोजित दिव्य और भव्य कार्यक्रम में बाबा अमरनाथ पर पानी की हिम शिवलिंग भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही। बाबा अमरनाथ बर्फानी की तर्ज पर बर्फ की शिवलिंग के बगल में कबूतर का जोड़ा भक्तों को आकर्षित करता रहा। दिव्य झांकी के दर्शन के दौरान भक्तों ने जय बाबा अमरनाथ बर्फानी भूखे को अन्न प्यासे को पानी की खूब जय जयकार की।
अलौकिक श्रृंगार से सजा बाबा का दरबार
मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी ने बताया कि सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया गया है। विश्व के एकमात्र ऐसे शिवालय जिसमें एक ही जलहरी में दो शिवलिंग विराजमान है के भव्य रूप को देखने के लिए आगरा और आसपास के हजारों भक्त पहुंचे। चांदी के मुकुट के साथ बाबा महाकाल की तर्ज पर बाबा का विशेष श्रृंगार और पूजन किया गया।
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
आयोजन के दौरान शाम के समय विशाल देवी जागरण में कलाकारों ने माता की एक से एक शानदार भेंट प्रस्तुत कर श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी। प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी भक्तों की लगी है कतार भवानी। भजन भक्तों ने तालियां बजाते हुए माता की जय जयकार की।
विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने ली प्रसादी
प्राचीन कैलाश महादेव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान शाम 3:00 बजे से विशाल भंडारे का शुभारंभ हुआ जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने पंगत में बैठकर बाबा के भोग के रूप में प्रसादी ग्रहण की। मंदिर के महंत गौरव गिरी गोस्वामी के मुताबिक सभी भक्तों के लिए सम्मान के साथ बिठाकर भोजन प्रसादी ग्रहण करने की व्यवस्था की गई है।
इनकी रही मौजूदगी
मंदिर पर आयोजित 56 भोग फूल बंगला बाबा अमरनाथ की झांकी विशाल भंडारा एवं देवी जागरण के दौरान प्रमुख रूप से जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी नरसिंहानंद गिरि जी महाराज, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, एडिशनल कमिश्नर पुलिस केशव चौधरी, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, मंदिर के महंत चंद्रकांत गिरी, महंत गौरव गिरी गोस्वामी, श्रीमती वैजयंती देवी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर तपेश शर्मा, नितेश शर्मा, श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसायटी के संस्थापक डॉ मदन मोहन शर्मा, भाजपा नेत्री बबीता पाठक, विकास भारद्वाज आचार्य अमित दुबे सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।