आगरालीक्स…आगरा के अब हर एरिया में अपनी फूड मार्केट. दयालबाग हो या फिर कमला नगर, करकुंज हो या फिर संजय प्लेस या सदर…आपकी फेवरेट कौन सी…
पिछले कुछ समय से देखा जाए तो आगरा के हर बड़े एरिया की अपनी एक फूड मार्केट हो गई है. अब लोगों को अपने परिवार या दोस्तों को साथ ले जाने के लिए काफी दूर तक नहीं जाना पड़ता है. क्योंकि हर एरिया में खाने—पीने की स्टॉल्स एक साथ एक जगह लग रही हैं.
इन जगहों पर रहती है सबसे ज्यादा भीड़
आगरा में यूं तो कमला नगर में अपनी फूड मार्केट है. यहां खाने पीने की हर चीज शाम होने के बाद उपलब्ध हो जाती है. इसी तरह करकुंज और कारगिल पर भी कई सारे फूड स्टॉल्स एक साथ लगते हैं. इसके अलावा छोटे बड़े कई रेस्टोरेंट और कैफे भी यहां खुल गए हैं. ऐसे में यहां भी लोगों की काफी भीड़ लगी रहती हे.
दयालबाग में तेजी से बढ़ रही फूड मार्केट
अगर हाल के समय में देखा जाए तो दयालबाग में काफी तेजी से फूड मार्केट डेवलप हुई है. राधास्वामी मंदिर के पास कई सारी खाने पीने की स्टॉल्स एक साथ लगती हैं. यहां शाम होने के बाद लोगों की काफी भीड़ भी उमड़ती है. वीकेंड पर तो इस समय यहां जबर्दस्त रश रहता है.
सदर और संजय प्लेस पहले से फेवरेट
आगरा के संजय प्लेस और सदर मार्केट तो पहले से ही लोगों की फेवरेट रहे हैं. कई बेहतरीन रेसटोरेंट्स के साथ खाने पीने की स्टॉल्स यहां हर समय लगी रहती हैं. रात को तो यहां का नजारा देखने लायक होता है. सदर की चाट गली तो अपने आप में ही सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.
आगरा चौपाटी लेकिन दूर
आगरा में हाल ही में एडीए द्वारा आगरा चौपाटी भी विकसित की गई है. ताजनगरी में बनी इस चौपाटी में देश के कई राज्यों के व्यंजन व खाने पीने की चीजें उपलब्ध हैं लेकिन शास्त्रीपुरमख् दयालबाग, सिकंदरा, कमला नगर, बल्केश्वर सहित काफी एरिया के लोगों के लिए ये काफी दूर है. लेकिन इन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है क्योंकि इनके खुद के एरिया में बेहतरीन फूड मार्केट है.