आगरालीक्स…बरसाना में राधारानी की सखी ललिता का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया. मंदिर में गायी गईं बधाई…फैली खुशियां. दो दिन बाद लाडली जी का जन्मोत्सव
बरसाना में इस समय खुशियां ही खुशियां फैली हुई हैं. ब्रज की महारानी राधारानी के जन्मोत्सव से पहले आज उनकी प्रधान सखी ललिता का जन्मोत्सव बरसाना में धूमधाम के साथ मनाया गया. मंदिर में बधाईयां गायी गईं और चारों और उत्साह व उमंग छा गया. दो दिन बाद 11 सितम्बर को राधाअष्टमी पर लाडली जी का जन्मोत्सव है.
ललिता के जन्मोत्सव पर झूमा ऊंचागांव
राधारानी की सखी ललिता जी के जन्मोत्सव पर आज बरसाना के अलावा ऊंचागांव भी झूम उठा. ललिता सखी के अभिषेक के दर्शन को भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. दोपहर को सेवायतों ने पंचामृत से उनका अभिषे कराया. अभिषेक के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आपको कृतार्थ मान रहे हैं. मंदिर में घंटे घड़ियाल बज रहे थे. चहुंओर ललिता सखी व राधारानी के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज रहा था. ललिता सखी की एक छवि पाने को श्रद्धालु आतुर थे. इस दौरान गुर्जर समुदाय के लोगों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया.