आगरालीक्स…आगरा मेट्रो में बच्चों ने कागज पर उकेरे अपने हुनर के रंग. मेट्रो के सफर का लिया आनंद ओर दिखाई अपनी प्रतिभा
यूपीएमआरसी 17 से 02 अक्टूबर 2024 की बीच देश भर में मनाए जाने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में आगरा मेट्रो ने आज कोशिश फाउंडेशन एनजीओ की ओर से वंचित बच्चों के लिए एक ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया और बच्चों ने आगरा मेट्रो में मुफ्त मेट्रो यात्रा का आनंद भी लिया। इस कार्यक्रम में कोशिश फाउंडेशन के संस्थापक नरेश पारस भी उपस्थित रहे।
बता दें कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत आगरा मेट्रो द्वारा ऑफिस परिसर में स्वच्छता अभियान चालाया जा चुका है। इस दौरान यूपी मेट्रो के अधिकारियों ने अपने कार्यस्थल की सफाई की। इसके साथ ही ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर सेवा मित्रों (हाउसकीपिंग स्टाफ) के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है। यूपीएमआरसी के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर 17 सितंबर से ही साफ-सफाई से संबंधित पोस्ट कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यूपीएमआरसी के सभी स्टेशनों, कार्यालय एवं मेट्रो डिपो में कर्मचारी स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ कर लोगों को सफाई रखने के लिए जागरुक कर रहे हैं। यूपीएमआरसी 2 अक्टूबर तक इस अभियान में कई अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन कर लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करती रहेगी।