आगरालीक्स..एसएन मेडिकल कालेज, आगरा में सीनियर द्वारा जुनियर की रैगिंग लेने की शिकायत से खलबली मची हुई है. यहा सुभाष पार्क स्थित पंत हास्टल में बैच 2011 के सीनियर योगेश गौतम ने बैच 2013 के जूनियर चरन सिंह कुशवाह की हास्टल के कमरे में बंद कर पिटाई लगाई. उसके गंभीर चोट आने पर साथी जुनियर छात्र भडक गए. हास्टल में सीनियर योगेश को दबोच लिया और पीटने लगे. उसने वार्डन रूम में छिपकर जान बचाई.जुनियर ने नेशनल एंटी रैगिंग सेल में शिकायत की है.कालेज प्राचार्य डा अजय अग्रवाल पैसे के लेन देन का विवाद बता रहे हैं.
Leave a comment