आगरालीक्स…अब आगरा के फतेहाबाद रोड पर बारात और जुलूस नही निकाले जा सकेंगे.डीएम ने एसपी ट्रैफिक के साथ बैठक कर फैसला लिया है. फतेहाबाद रोड पर काफी होटल होने से रात के समय बारात निकलने से जाम लग जाता है.कई बार जाम मे वीआआइपी और अधिकारी फस चुके हैं. खंदारी चौराहे पर रूट डाइवर्ट करने की कवायद चल रही है.
Leave a comment