आगरालीक्स…आगरा में पिल्लों को बचाने के लिए फीमेल डॉग ने सांप को पटक पटक कर मार डाला. वायरल वीडियो देख कर आप भी अचंभित रह जाएंगे..
मां तो मां ही होती है फिर चाहे वो इंसान की हो या फिर बेजुबान की. आगरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पांच पिल्लों को एक सांप ने डस लिया. इस पर पिल्लों को बचाने के लिए उनकी मां ने सांप का ऐसा हश्र किया कि हर कोई यह देखकर अचंभित रह गया. उसने सांप को मुंह में फंसाकर पटक—पटक कर मार डाला.
यह वायरल वीडियो 21 सितंबर का है और सिकंदरा ककरैठा का है. घर के लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने यह वीडियो अन्य के साथ शेयर किया जो कि अब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. देखें वीडियो