आगरालीक्स…Agra News : आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने विधि और फॉर्म की पुर्नपरीक्षा के फॉर्म भरने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।
विवि वर्ष 2024 के एलएलबी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष के साथ-साथ बीएएलएलबी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम वर्ष की पुर्नपरीक्षा के फॉर्म भरवाएगा। बीएड प्रथम एवं द्वितीय की पुर्नपरीक्षा के परीक्षा फॉर्म भी विवि इसी कार्यक्रम के अनुसार भरने का मौका देगा। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश के अनुसार अर्ह अभ्यर्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया सात अक्तूबर से शुरू होगा। छात्र कॉलेज के माध्यम से अपना परीक्षा फॉर्म पांच नवंबर तक भर सकेंगे।