आगरालीक्स…आगरा के अवधपुरी में बन रहे नये श्री पदमप्रभु जिनालय का हुआ भूमि शिलान्यास. भक्तों ने बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर शिलाएं की स्थापित
मारुति स्टेट स्थित अवधपुरी कॉलोनी में प्रस्तावित श्री पदमप्रभु जिनालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह का आयोजन आज विजय दशमी के पावन अवसर पर गोपाल गार्डन मैरिज होम पर सानंद संपन्न हुआ। कार्यक्रम ध्यान गुरु उपाध्याय विहसंत सागर जी महाराज ससंघ के मंगल सानिध्य संपन्न हुआ। उन्होंने धर्मसभा में मंदिर और दान की महत्ता समझाई। कार्यक्रम का ध्वजारोहण हीरालाल बैनाड़ा एवं बीना बैनाड़ा ने किया।
कार्यक्रम के पंडाल का उद्घाटन अनिल अग्रवाल एवं अतुल अग्रवाल द्वारा किया गया। श्री पदमप्रभु जिनालय के महामहिम ट्रस्टीयों ने समाधिस्थ आचार्यश्री विराग सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन किया। अवधपुरी बालिका मंडल ने भक्ति गीत पर नृत्य कर मंगलाचरण की प्रस्तुति दी। पंडित आशुतोष जैन शास्त्री एवं विधानाचार्य संदीप जैन शास्त्री के निर्देशन में मंत्रोच्चारण के साथ नवनिर्मित पदमप्रभु जिनालय के भूमि शिलान्यास के मुख्य शिला रखने का सौभाग्य वीरेंद्र जैन को मिला और साथ ही सौभाग्यशाली भक्तों ने मुख्य शिलाएं रखकर भूमि शिलान्यास की मांगलिक क्रियाएं संपन्न कराई।
इस अवसर पर रोहित जैन, पारस जैन, जगदीश प्रसाद जैन, अभिनंदन जैन, इंद्रप्रकाश जैन, विशाल जैन, वीरेंद्र जैन, अजय जैन, ओमप्रकाश जैन, राकेश जैन, अजय जैन, विवेक जैन, रवींद्र जैन, पंडित विवेक जैन, जयकुमार जैन, रवि जैन, प्रवीन जैन, नरेंद्र जैन, पीयूष जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन सहित बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए|