आगरालीक्स…दीपोत्सव पर लाखों दीयों से जगमगाई अयोध्या. 25 लाख दीये एक साथ जलने का हो रहा कीर्तिमान…देखें वीडियो
src=”https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-8335176789442065″ crossorigin=”anonymous”>रामनगरी में 500 वर्ष बाद बाल राम के भव्य मंदिर में विराजने के बाद से अयोध्यावासी खुशी से सराबोर है. नव्य मंदिर में उनकी पहली दिवाली पर 25 लाख दीपों के एक साथ जलने का कीर्तिमान बनने जा रहा है. अयोध्या के सरयू घाट पर लेजर और लाइट शो चल रहा है. दीयों और रंग बिरंगी रोश्नी से जगमगा रहा है घाट.