आगरालीक्स…आगरा की रेजिडेंशियल सोसाइटी आस्था सिटी के गेट पर गरजा एडीए का महाबली. अवैध रूप से बने गेट को उखाड़ दिया…
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले कुछ सालों से लगातार अवैध निर्माणों, अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों और अवैध कब्जों पर अभियान चलाया जा रहा है. एडीए की प्रवर्तन टीम द्वारा लगातार अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है या फिर उसे सील किया जा रहा है. इसी क्रम में आज आगरा—मथुरा रोड स्थित रेजिडेंशियल सोसाइटी आस्था सिटी के गेट को एडीए के महाबली ने उखाड़ दिया.
बुधवार को एडीए की प्रवर्तन टीम दलबल के साथ आस्था सिटी पहुंची. यहां आस्था सिटी के विकासकर्ताओं ने हाइवे से अकबरा गांव की ओर जाने वाली 24 मीटर चौड़ी रोड पर कॉलोनी के मध्य से गुजरने वाली जोनर रोड पर गेट लगा दिए थे. एडीए ने अवैध रूप से बने इन गेट को आज ढहा दिया. प्रवर्तन टीम ने इसके अलावा परिणय कुंज में विपिन बाबू अग्रवाल, प्रशांत अग्रवाल और निशांत अग्रवाल द्वारा 63/1 व 63/2 भूखंड पर अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण को भी सील किया है.