आगरालीक्स… आगरा के प्राइवेट हॉस्पिटल के नाम बडी उपलब्धि जुडी है, यहां के डॉ सारस्वत हॉस्पिटल को यूपी के बेस्ट कॉस्मेटिक सर्जरी व हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर के अवार्ड से नवाजा गया है। मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल हेल्थकेयर अवार्ड समारोह में क्रिकेटर राहुल शर्मा ने डॉ सत्या सारस्वत को अवार्ड दिया। डॉ. सत्या सारस्वत फिल्म अभिनेता गोविनंद नामदेव सहित कई फिल्मी व राजनैतिक हस्तियों की कॉस्मोटिक सर्जरी व हेयर ट्रांस्प्लांट कर चुके हैं। आगरा का नाम रोशन करने पर उन्हें डॉ. सत्या को डॉ. रणवीर त्यागी, डॉ. सचिन गोयल, डॉ. प्रीति सारस्वत, डॉ. दीपक गोयल, डॉ. अनुराग गुप्ता ने बधाई दी है।