आगरालीक्स…भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज कल से। नये चेहरों को मौका। भारतीय टीम नये जोश से करेगी शुरुआत।
जसप्रीत बुमराह संभालेंगे टीम की कप्तानी
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे।
तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने की योजना
पर्थ की तेज पिच को देखते हुए तीन तेज गेंदबाजों को खिलाने की योजना है। इसे देखते हुए हर्षित राणा को पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है। बुमराह के जोड़ीदार के रूप में सिराज को ही मौका मिलने की उम्मीद है।
ओपनिंग की समस्या गहरा गई है
भारत के लिए ओपनिंग की समस्या अभी तक सिरदर्द बनी हुई है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते हैं लेकिन वह पारिवारिक कारणों से पहले टेस्ट मैच में छुट्टी लिए हुए हैं।
केएल राहुल- अभिमन्यु नहीं कर सके हैं प्रभावित
ऐसे में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए माथापच्ची हो रही है। अनुभवी केएल राहुल को फार्म प्राप्त करने के लिए इंडिया की ए टीम के साथ मैच खेलने के लिए भेजा गया था लेकिन वह फार्म प्राप्त करने में सफल नहीं हुए। अभिमन्यु ईश्वरन का प्रदर्शन भी खास नहीं रहा है। शुभमन गिल का अंगूठा भी चोटिल है, जिसकी वजह से नीतिश राणा पर भी निगाह हैं।
सबकुछ भुलाकर नई शुरुआतः जसप्रीत बुमराह
भारत के पहले टेस्ट के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह का कहना है कि भारत के सभी खिलाड़ी अनुभवी और हर परिस्थिति में खेलने में सक्षम है, भले ही कई खिलाड़ियों का यह पहला दौरा हो लेकिन वह मायने नहीं रखता। हम सबकुछ भुलाकर (न्यूजीलैंड दौरा) शून्य से शिखर की यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जिम्मेदारिया निभाना पसंद है।