आगरालीक्स ..Agra News : मोटापा घातक हो सकता है, जिसे मोटापा समझ रहे हैं दरसअल यह शरीर की सूजन है। इससे कैसे बचें। ( Agra News : Obesity is inflammation of body #Agra )
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मोटापा की रोकथाम के लिए गोष्ठी आयोजित की गई। डॉ. अजॉय तिवारी के अनुसार, जिसे लोग मोटापा समझ रहे हैं यह सूजन है। खान पान के माध्यम से केमिकल शरीर में पहुंच रहे हैं, जितनी कैलोरी की जरूरत है उससे ज्यादा ले रहे हैं। शाारीरिक परिश्रम नहीं कर रहे हैं। इससे मोटापा बढ़ रहा है।
पेट का मोटापा घातक
इसमें भी पेट का मोटापा सबसे ज्यादा घातक है। भारतीय लोगों में पेट का मोटापा ही सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। इससे बचने के लिए खान पान का ध्यान रखने के साथ ही नियमित टहलें। तनाव मुक्त रहें। पद्मश्री डॉक्टर डी. के. हाजरा पूर्व विभाग अध्यक्ष मेडिसिन विभाग एस एन मेडिकल कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, डॉ अनुज माहेश्वरी, डॉ मृदुल चतुर्वेदी, डॉ धर्मेंद्र त्यागी आदि मौजूद रहे।