आगरालीक्स…आगरा में ये क्या हो रहा है, अब दयालबाग में एक कारोबारी ने खुद को गोली मारकर दे दी जान. 24 घंटे के अंदर गोली मारकर आत्महत्या के दो सनसनीखेज मामले
हाल के कुछ समय में सुसाइड के मामले ज्यादा सामने आए हैं. 24 घंटे के अंदर आगरा में एक 10वीं के छात्र ने जहां पिता की डांट के बाद गोली मारकर सुसाइड कर लिया तो वहीं दयालबाग पुरुषोत्तम बाग में एक कारोबारी ने भी कमरा बंद करके खुद को गोली मार ली और जान दे दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तमंचा कहां से आया इस संबंध में भी जांच की जा रही है.
पुलिस के अनुसार दयालबाग के पुरुषोत्तम बाग में में अमित मिश्रा अपने परिवार के साथ रहते हैं. इनके एक बेटा व बेटी है. बेटा बीटेक कर रहा है. अमित मिश्रा का किताब कॉपियों का कारोबार है. जांच में सामने आया है कि आज सुबह पति—पत्नी को किसी काम के सिलसिले में कोलकाता ट्रेन से जाना था, लेकिन बुधवार रात को पति—पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसक बाद अमित कमरे में चले गए और कमरा बंद कर लिया.
थोड़ी देर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी. परिजनों ने खिड़की से देखा तो अमित का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. पास में ही तमंचा पड़ा हुआ था. सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
24 घंटे के अंदर दूसरा मामला
आगरा में 24 घंटे के अंदर गोली मारकर सुसाइड करने का यह दूसरा मामला है. नाई की मंडी क्षेत्र में पिता की डांट से नाराज 10वीं के एक छात्र ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसके पिता फायर सर्विस स्टेशन में सिपाही हैं. बेटे ने किसी को आनलाइन दो हजार रुपये ट्रांसफर किए थे, इसकी जानकारी होने पर पिता ने उसे डांट लगा दी थी और ड्यूटी पर चले गए थे. पिता के इस व्यवहार से गुस्से में आकर उसने गोली मारकर सुसाइड कर लिया.