आगरालीक्स…मोतियाबिंद का कराना है फ्री ऑपरेशन, तो आज ही करें ये काम, पढें काम की खबर
आगरा। एक उम्र के बाद आंखों में मोतियाबिंद हो जाता है। यदि खुद से ऑपरेशन कराने जाएं तो काफी खर्च आता है। कई लोग तो धनाभाव में ऑपरेशन करा भी नहीं पाते और सालों साल दृष्टिबाधिता का दंश झेलते रहते हैं। लोगों की इस समस्या को समझते हुए लायंस क्लब आगरा महानतम ने समीर नेत्रालय में छह दिनों का स्पेशल मोतियाबिंद कैम्प का आयोजित करने का फैसला किया है।
जवाहर नगर बाईपास रोड स्थित समीर नेत्रालय में गरीब और जरूरतंद मरीजों के लिए यह निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं लैंस प्रत्यारोपण की सेवा 06 से 11 दिसंबर 2024 तक चलेगी।
जहां हर जरूरतमंद के आंखों की जांच होगी। यदि आंखों में मोतियाबिंद है तो वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं समीर नेत्रालय के निदेशक डॉ. समीर प्रकाश द्वारा सभी ऑपरेशन फेको विधि द्वारा लैंस प्रत्यारोपण निशुल्क किया जाएगा।
इच्छुक व्यक्ति अपनी आंखों की जांच कराने के बाद फोन नंबर 0562—4034882 और मोबाइल नंबर 9837279137 पर पंजीकरण के लिए संपर्क कर सकते हैं। लायंस क्लब आगरा महानतम के अध्यक्ष डॉ. आरसी अग्रवाल, सचिव दिलीप गर्ग और कोषाध्यक्ष संजय गोयल के अनुसार यदि आपके घर के आसपास को जरूरतमंद हैं तो उन्हें इस कैम्प की सूचना दें।