Wednesday , 5 February 2025
Home हेल्थ Asicon 2024 in Agra: More than 5 minute stay in toilet indicates piles…#agranews
हेल्थ

Asicon 2024 in Agra: More than 5 minute stay in toilet indicates piles…#agranews

आगरालीक्स…टॉयलेट में पांच मिनट से ज्यादा बैठना भी खतरे की घंटी, ये आपको जिंदगी भर का दर्द दे सकता है. आगरा में जुटे दुनियाभर के सर्जंस ने हैंड आन कोर्स किया, होटल जेपी में शुरू हुआ एसीकॉन 2024

आगरा में आयोजित पांच दिवसीय देश विदेश के सर्जन्स के महाकुम्भ एसीकॉन (एसोसेशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के वार्षिक सम्मेलन) में आज प्रथम दिन शांति वेद अस्पताल में 300 से अधिक सर्जन्स को एनीमल मॉडल पर हैंड ऑन कोर्स में सर्जरी की नई विधाओं की ट्रैनिंग दी गई। देश के जाने माने सर्जन्स ने चिकित्सा क्षेत्र के नवांकुरों को सर्जरी की नई विधाओं की ट्रैनिंग दी, जो आने वाले समय में मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।

शौच में 5 मिनट से अधिक समय पाइल्स का संकेत
डॉ. योगेश मिश्रा ने बताया कि आज पाइल्स की सर्जरी 18 वर्ष तक की उम्र में हो रही है। वजह गलत खान-पान और रहन सहन है। यदि शौच में आपको पांच मिनट से अधिक का का समय लगता है तो यह पाइल्स होने के संकेत हैं। जिन्हें कब्ज की परेशानी रहती है, उन्हें लापरवाही नहीं करनी चाहिए। प्रोसेसिंग और मार्केट फीट से दूर रहें। शौच करते समय मोबाइल और बुक या अखबार आदि पढ़ने में ज्यादा समय बिताना भी गम्भीर हो सकता है।

गलत रहन-सहन और खान-पान बढ़ा रही पित्त की थैली में पथरी और मोटापे की समस्या
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) से आए डॉ. प्रवीन सूर्यवंशी ने बताया कि उप्र से लेकर आसाम तक कठोर पानी व खेतों में कीटनाशक के अधिक प्रयोग के कारण पित्त की थैली में पथरी के मामले अपेक्षाकृत अधिक देखने को मिलते हैं। यहां पानी में सुधार के साथ कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने की आवश्यकता है। वहीं प्रिसर्व और तला खाना मोटापे के साथ कैंसर, डायबिटीज की समस्या को बढ़ा रहा है। गलत लाइफ स्टाइल व खान-पान के कारण कम उम्र में यह बीमारियां बढ़ रही है।

लखनऊ के डॉ. योगेश मिश्रा ने बताया कि देश के ग्रामीण क्षेत्रों के सर्जन को भी ट्रैनिंग दी गई है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी मरीजों को लाभ मिल सके। इसमें मुख्य रूप से 12 कोर्स कराए गए जिसमें लेजर, एमआईपीएच (पूर्ण प्रोटोलजी), एडब्ल्यूआरसी, एंडोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड के साथ सीटी स्टेन व एमआरआई की रिपोर्ट को ठीक तरह से पढ़ने की भी ट्रैनिंग दी गई। इसके साथ रिसर्च पेपर लिखने के तरीके भी सिखाए गए। एएसआइ, यूपीएएसआई और एसोसिएशन आफ सर्जन्स आफ आगरा द्वारा एसीकॉन 2024 का आयोजन 10 से 14 दिसंबर तक होटल जेपी पैलेस में किया जा रहा है। आईएससीपी के सचिव डॉ. लक्ष्मीकान्त लाडुकर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टर्स और सर्जन्स की कमी है। ट्रैनिंग का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले 60 फीसदी मरीजों को भी बेहतर सर्जन की सुविधा प्रदान करन है जिससे छोटी-छोटी सर्जरी के लिए उन्हें शहर न भागना पड़े।

आयोजन अध्यक्ष प्रो. एसके मिश्रा ने बताया कि हैंड ऑन सर्जरी का आयोजन पहली बार किया गया है। दूसरे दिन 11 दिसंबर को दिल्ली, मुंबई सहित सेंटर फार एक्सीलेंस से 20 से अधिक सर्जरी की जाएंगी और सम्मेलन स्थल पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। सर्जरी की तकनीकी और जटिला से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए गए। आयोजन सचिव डॉ. अमित श्रीवास्तव व डॉ. समीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 12 से 14 दिसंबर तक एसीकान में देश विदेश के प्रतिष्ठित सर्जन बीमारियों, सर्जरी और नई तकनीकी पर वीडियो आधारित व्याख्यान देंगे। कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि 300 से धिक शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से निदेशक एकेडमिक्स डॉ. जी सिद्धेश, डॉ. विक्रम काटे, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. प्रशान्त गुप्ता, डॉ.जगत पाल सिंह, डॉ. सोमेन्द्र सिंह, डॉ. श्वेतांक प्रकाश, डॉ. सुरेन्द्र पाठक, डॉ. अंशिका तिवारी अरोरा, डॉ. अंकुर बंसल, डॉ. करन रावत आदि उपस्थित थे।

ये होंगे कार्यक्रम
11 दिसंबर लाइव आपरेटिव वर्कशाप, सर्जरी का सेंटर फार एक्सीलेंस से लाइव टेलीकास्ट होगा।
12 से 14 दिसंबर वीडियो आधारित व्याख्यान, पेपर प्रजेंटेशन, पोस्टर प्रजेंटेशन और पीजी क्विज होंगी।

Related Articles

हेल्थ

Agra News: Lionneck Block started for cancer patients in SN mecical College, Agra

आगरालीक्स…आगरा के एसएन में शुरू हुआ लिनॉक ब्लॉक. कैंसर मरीजों की हो...

हेल्थ

Health News: The risk of endometriosis disease is increasing in women: Dr. Malhotra…#agranews

आगरालीक्स…महिलाओं में बढ़ रही है एंडोमेट्रियोसिस. ये एक कैंसर जैसी बीमारी जिससे...

हेल्थ

Agra News: IMA Agra united and raised awareness against cancer…#agranews

आगरालीक्स…आईएमए आगरा ने कैंसर के खिलाफ एकजुट होकर किया जागरूक. रोकथाम व...

हेल्थ

Agra News: “Prayas” contribution to the fight against cancer in Agra, donation of mobile medical van…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कैंसर के खिलाफ जंग को “प्रयास” का योगदान, मोबाइल मेडिकल...