आगरालीक्स…आगरा के वीआईपी रोड पर अवैध रूप से बन रही कॉलोनी पर चला बुलडोजर.
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों, अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलेनियों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा अतिक्रमण पर भी एक्शन जारी है. आज भी प्राधिकरण की ओर से ताजगंज वार्ड में अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर बुलडोजर चला और यहां निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया गया.
7500 वर्गमीट में बन रही थी कॉलोनी
मुकेश राजपूत एवं रविन्द्र समाधिया द्वारा तथा खसरा संख्या-30/1, मौजा- बुढेरा, होटल रमाडा के सामने, फतेहाबाद रोड, इनर रिंग रोड की सर्विस रोड पर लगभग 7500 वर्गमी0 क्षेत्रफल पर अनाधिकृत रूप से विकसित की गयी थी. कॉलोनी को प्राधिकरण द्वारा उ0प्र0 नगर योजना एंव विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त कर दिया गया. कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम, जेसीबी व सचल दस्ता के सहयोग से संपादित की गयी.