आगरालीक्स…मंदिर की दानपेटी में गिरा iPhone. मांगने पर मंदिर प्रशासन बोला—ये अब भगवान की संपत्ति…पढ़ें एक अजीबोगरीब मामला. अपनी प्रतिक्रिया भी दें
तमिलनाडु के एक मंदिर की दान पेटी में गली से एक व्यक्ति का iPhone गिर गया. जब फोन वापस लेने के लिए उन्होंने मंदिर प्रशासन से संपर्ककिया तो उन्हें बताया गया कि फोन वापस नहीं मिल सकता. यह अब भगवान और मंदिर की संपत्ति है. उन्होंने 1975 में जारी एक नियम भी बताया कि जिसके अनुसार दान पेटी में दिया गया कोई भी चढ़ावा किसी को वापस नहीं किया जा सकता है.
मंत्री ने कहा—iPhone को नहीं लौटा सकता मंदिर प्रशासन
यह मामला तमिलनाडु के श्री कंडास्वामी मंदिर, तिरुपुरुर का है. यहां दिनेश नामक व्यक्ति का दान करते समय गलती से दानपात्र में iPhone गिर गया. इसका अहसास होने पर उसने मंदिर के अधिकारियों से संपर्क किया और अनुरोध किया कि उसका iPhone उसे वापस कर दिया जाए.
मंदिर की संपत्ति
शुक्रवार को दानपात्र खोलने के बाद दिनेश ने मंदिर प्रशासन से संपर्क किया. मंदिर प्रशासन ने कहा कि iPhone दानपात्र में पाया गया है. अगर वह चाहे तो फोन का डाटा वापस ले सकता है लेकिन उसे फोन वापस नहीं मिल सकता. हालांकि दिनेश ने इसे मानने से इनकार कर दिया और कहा कि उसका फोन उसे पापस किया जाए.
मंत्री तक पहुंचा मामला
आज शनिवार को यह मामला राज्य के मंत्री पीके शेखर बाबू के संज्ञान में आया तो उन्होंने कहाकि दानपात्र में जो कुछ भी दिया जाता है, वह भगवान की संपत्ति हो जाती है, भले ही उसे गलती से दिया गया हो. मंत्री ने कहा कि नियमों के अनुसार मंदिर प्रशासन भक्तों को प्रसाद या दान वापस नहीं लौटा सकता. हालांकि उन्होंने कहा कि वह भक्त को इसकी भरपाई करने की संभावना को लेकर विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उचित निर्णय लेंगे.
नहीं लौटाई थी सोने की चेन
ऐसी यह कोई पहली घटना मंदिर में नहीं हुई है. केरल के अलाप्पूझा की भक्त एस संगीता ने मई 2023 में अनजाने में अपनी सोने की चेन पलानी के प्रसिऋ श्री धनदायुपथानी स्वामी मंदिर के दान पेटिका में गिरा दी थी. हालांकि सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुष्टि करने के बाद चेन गलती से गिरी थी. मंदिर बोर्ड आफ ट्रस्टीज के अध्यक्ष ने अपने निजी खर्च पर उसी मूल्य की एक नई सोने की चेन खरीर कर उन्हें दे दी लेकिन जो चेन दानपेटिका में गिरी थी उसे नहीं लौटाई गई.